नई दिल्ली,(दिनेश”अधिकारी”)।चंडीगढ़ मेंअब तक इस पद पर संजय बेनीवाल दे रहे थे अपनी सेवा वरिष्ठ IPS अधिकारी प्रवीर रंजन अब चंडीगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। प्रवीर रंजन को संजय बेनीवाल के स्थान पर नियुक्त किया गया है।इस बाबत केंद्र सरकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, प्रवीर रंजन जो कि एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और दिल्ली में स्पेशल पुलिस कमिश्नर पद पर अपनी सेवा दे रहे थे अब चंडीगढ़ के डीजीपी पद पर अपनी सेवा देंगे।इधर, संजय बेनीवाल जो कि एजीएमयूटी कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं उन्होंने इस पद पर रहते अपनी उम्दा सेवा दी है।संजय बेनीवाल को लेकर अभी कोई नया आर्डर जारी नहीं किया गया है| ध्यान रहे कि बेनीवाल भी दिल्ली से ही चंडीगढ़ आये थे।