बेगूसराय , अनमोल कुमार
बेगूसराय के मंझौल ग्राम स्थित मां सिद्धिदात्री जयमंगला गढ़ जो बिहार का प्रमुख पर्यटक स्थल और देश विदेश की पक्षियों का शरण स्थल हुआ करता था आज विलुप्त सा हो गया है ।
झील सुख गई है नौका विहार बंद हो गया और देश विदेश की लाखों पक्षियों का शरण स्थली समाप्त सी हो गई है ।अब केवल मां सिद्धिदात्री मंगला शुरू के यहां पूजा होती है । 51 शक्तिपीठों मैं एक है जयमंगला गढ़ का चंडी मंगला मंदिर जहां सती का बाया स्कंद गिरा था । यहां रक्तिम बली की प्रथा नहीं है पूरे नवरात्र यहां सप्तशती का पाठ चलता है और पूर्णाहुति के दिन हमन होती है ।

