सरकारी विभागों में राजकीय पदों पर बैठे हुए भ्रष्टाचारी के इस वर्षों पुराने खेल में भी कितनी इमानदारी है उस ईमानदारी की सजा उन बिचौलियों को दलाली करने वालों की भी भुगतनी पड़रही है जिन्होंने “कोयले की दलाली में अपने हाथ काले किए “हैं,तो अंजाम तो भुगतना ही पड़ेगा
जयपुर,(दिनेश”अधिकारी”)।सरकारी विभागों में राजकीय पदों पर बैठे हुए भ्रष्टाचारी के इस वर्षों पुराने खेल में भी कितनी इमानदारी है उस ईमानदारी की सजा उन बिचौलियों को दलाली करने वालों की भी भुगतनी पड़रही है जिन्होंने “कोयले की दलाली में अपने हाथ काले किए “हैं,तो अंजाम तो भुगतना ही पड़ेगा और वर्षों पुरानी यह भ्रष्टाचार की चैन का भी अंत होगा । आरएएस भर्ती परीक्षा में पास एक अभ्यार्थी के साक्षात्कार में 70 फीसदी से ज्यादा अंक दिलाने के लिए ली गई रिश्वत, ऐसा न होने पर लौटा दी गई। अभ्यार्थी को साक्षात्कार में 54 फीसदी ही अंक मिल पाए। इस मामले में सरकारी स्कूल के प्राचार्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के उप महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि आरएएस भर्ती-2018 में बाड़मेर निवासी हरीश पुत्र हनुमानराम जाट उत्तीर्ण हुआ है। उसे साक्षात्कार में 70-75 फीसदी अंक दिलाने के बदले 20 लाख रुपए रिश्वत दी गई थी, लेकिन 54 फीसदी अंक ही मिलने पर मध्यस्थ में रिश्वत लौटा दी। यह राशि ले कर ही बाड़मेर लौटने के दौरान कल्याणपुर थाने के सामने औचक निरीक्षण में एक बोलेरो से 19.95 लाख बरामद किए गए। इस राशि का पता चलने पर 20 लाख रुपए रिश्वत देकर लौटाने का मामला दर्ज कर बाड़मेर जिले के रामनगर निवासी ठाकराराम सारण (45) पुत्र मूलाराम जाट, भरटिया निवासी प्राचार्य जोगाराम सारण (40) पुत्र हनुमानराम जाट तथा बासनी तम्बोलिया निवासी मध्यस्थ किशनाराम (46) पुत्र उगमाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी ठाकराराम आरएएस उत्तीर्ण हरीश का चाचा है। वह बाड़मेर रीको स्थित मदर टेरेसा सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल का संचालक है। वहीं, जोगाराम सारण बायतु पंचायत समिति राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का प्राचार्य है।