– मुक्ति संस्था एवं शब्दरंग संस्था के तत्वावधान में
बीकानेर/ मुक्ति संस्था एवं शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर के तत्वावधान में युवा लेखिका चंद्रकांता द्वारा सम्पादित पुस्तक “डॉ अजय जोशी: चयनित व्यंग्य” का लोकार्पण रविवार को शिव निवास में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार-पत्रकार मधु आचार्य “आशावादी” ने की तथा लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यंगकार बुलाकी शर्मा थे एवं समारोह के विशिष्ट अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी रहें ।
प्रारंभ में स्वागत भाषण करते हुए साहित्यकार अशफ़ाक कादरी ने डॉ अजय जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला, कादरी ने जोशी की साहित्यिक- सम्पादकीय यात्रा के पड़ाव की जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुलाकी शर्मा ने कहा कि डॉ. अजय जोशी हमारे मौजूदा समय की विसंगतियों को न सिर्फ उद्घाटित करते हैं वरन उन्हें दूर करने की दृष्टि भी वे देते हैं । ज्ञानी बाबा, लिखाराजी जैसे चरित्रों के माध्यम से वे संवाद शैली में सामाजिक, साहित्यिक, शैक्षिक,राजनैतिक, साहित्य, आर्थिक, मीडिया जगत समेत विभिन्न क्षेत्रों की विसंगतियों, विद्रूपताओं, विरोधाभासों को बेबाकी से चुटीली भाषा में सामने रखते हैं । शर्मा ने कहा कि उनकी व्यंग्य रचनाओं में हास्य का समावेश है इसलिए वे पाठकों को बहुत पसंद आती हैं । अजय जोशी लम्बे समय से नियमित व्यंग्य स्तम्भ लिख रहे हैं और व्यंग्य जगत में उनकी पहचान है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की युवा लेखिका चन्द्रकान्ता ने डॉ अजय जोशी की चुनिंदा व्यंग्य रचनाओं का चयन और सम्पादन करके निश्चित ही जरूरी एवं प्रशंसनीय काम किया है ।
लोकार्पण समारोह के विशिष्ट अतिथि कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि समाज में व्याप्त विसंगतियां ही लेखक को व्यंग्य लिखने के लिए प्रेरित करती है, जोशी ने कहा कि डॉ अजय जोशी अपने परिवेश में व्याप्त विसंगतियों को व्यंग्य के माध्यम से समाज के सामने उजागर करते है । जोशी ने कहा कि हमारे समय के व्यंग्यकारों में डॉ अजय जोशी की दृष्टि में विषयों को गहराई से समझने की कोशिश होती है, अर्थशास्त्र के प्रोफेसर होते हुए वें वर्तमान व्यवस्था के साथ ही राजनीति और साहित्यिक विषय-वस्तु पर बेबाक़ टिप्पणी करते हैं, उन्होंने कहा कि डॉ जोशी मीडिया, साहित्य, समाज, राजनीतिक एवं प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर बेहतरीन तरीके से अपनी व्यंग्य रचनाओं में प्रहार करते हैं ।
इस अवसर पर इण्डिया नेटबुक्स, नोएडा द्वारा प्रकाशित पुस्तक में से डॉ अजय जोशी ने चयनित रचनाओं में से चुनिन्दा व्यंग्य का पाठ किया ।
लोकार्पण समारोह में युवा शोधार्थी डॉ नमामी शंकर आचार्य ने लोकार्पित पुस्तक पर पत्र वाचन किया ।
लोकार्पण समारोह में साहित्यकार डॉ रेणुका व्यास “नीलम”, नदीम अहमद नदीम, चन्द्रशेखर जोशी, एन डी रंगा , हनुमान सांखला, प्रेम नारायण व्यास , गिरिराज पारीक, नृसिंह बिन्नाणी, ज्योति वधवा , सहित अनेक महानुभावों ने शिरकत की, कार्यक्रम के अंत में साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।