बीकानेर, /कविता कवंर
। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सोमवार को एस.डी.एम. राजकीय जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित आपातकालीन भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण हाजी माशूक अली द्वारा अपनी पत्नी मरहूमा हाजन मोबिना बानो की स्मृति में लगभग 15 लाख रूपए की लागत से करवाया गया है।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि मरहूमा हाजन मोबिना बानो की स्मृति उनके परिजनों द्वारा करवाया गया यह कार्य उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। यह एक अच्छा उदाहरण है, दूसरे भामाशाह भी इससे प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि यह मरीजों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा।
डॉ. कल्ला ने कहा कि जिला अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां विधायक कोष से 45 लाख रूपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट बनाया जा रहा है तथा यहां 2 एम्बूलेंस भी उपलब्ध करवाई गई है। दो कंपनियों के सीएसआर मद से यहां एक करोड़ 40 लाख रूपए के कार्य करवाए जा रहे हैं।

हाजी माशूक अली ने बताया कि अस्पताल में 30 गुणा 50 फिट आकार का हॉल और तीन शौचालय का निर्माण करवाया गया है। जल्दी ही यहां एयर कंडीशनर लगाया जाएगा तथा आवश्यकता के अनुसार सहयोग किया जाता रहेगा। इससे पहले डॉ. कल्ला ने शिला पट्टिका का अनावरण किया तथा फीता काटकर हाल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, राजेंद्र जोशी, हारून राठौड़, बंशीलाल आचार्य, शशि शर्मा, राजकुमार किराडू, हारून रशीद, आरिफ अली, यूनुस अली, मोहसीन, शिव शंकर बिस्सा, सुमित कोचर, रमजान कच्छावा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।