6nov om medical camp
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। तेरापंथ भवन गंगाशहर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 05 नवम्बर रविवार को सुबह 11 से 1 बजे तक आयोजित किया गया। तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के अध्यक्ष आसकरण बोथरा ने बताया कि डेंगू, मलेरिया एवं स्वाईन फ्लू जैसी बीमारियों के बचाव के लिए यह शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 72 पुरूष, महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उचित दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की गई। परिषद के मंत्री कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जैन लूणकरण छाजेड़, डॉ. पी.सी. तातेड़, जतनलाल दूगड़ थे। यह शिविर गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन के आचार्य तुलसी होम्पयोपैथी सेन्टर में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में डॉ. सरिता मोदी अपनी सेवाएं प्रदान की तथा सभी दवाइयां नि:शुल्क वितरित की। शिविर में देवेन्द्र डागा, ललित सेठिया, भरत गोलछा, तुलसीदास आदि ने सहयोग दिया।

You missed