– मुकेश पूनिया
बीकानेर।खेत में चल रहा था जिप्मस का अवैध खनन,खनिज विभाग के सहायक अभियंता ने गजनेर थाने में दो खनन माफियाओं के खिलाफ नामजद दर्ज कराया केस। कार्यवाही दर्ज होने से खनन माफियाओं में मची खलबली। खबर है कि गजनेर थाना इलाके के गांव सुथारण के एक खेत में हो चुका है लाखों रूपये के जिप्मस के अवैध खनन,नियमानुसार साढें पन्द्रह लाख रूपये बनती है जुर्माना राशि । खेत मालिक से पूछने पर पता चला कि उसके खेत में सुभाषपुरा निवासी बजरंग सिंह झाला और श्रीगंगानगर निवासी गिरधारी सिंह कर रहे थे अवैध खनन।

