नई दिल्ली,(दिनेश”अधिकारी”)। भोजपुरी फाउण्डेशन चेयरमैन डॉ अजय ओझा, ने कहा भोजपुरी फाउण्डेशन झारखंड सरकार से राज्य स्तरीय परीक्षाओं में उपरोक्त चारों भाषाओं को भी शामिल करने की मांग करेगी।झारखंड सरकार यथाशीघ्र अपने निर्णय में संशोधन करते हुए इन भाषाओं के साथ भी यथोचित न्याय करे, अन्यथा भोजपुरी फाउण्डेशन द्वारा हर उचित फोरम पर आवाज बुलंद करते हुए देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जायेगा ।