समस्तीपुर । अनमोल कुमार
सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति,झंझारपुर को इस कोरोना काल में पीड़ित मानवता के सहायतार्थ की गई सेवा के प्रतिफल में रविवार को समस्तीपुर की पावन धरती पर बिहार का गौरव सनातन रक्तदान समूह/सनातन सेवा ट्रस्ट के द्वारा बिहार के लगभग 300 समूह संचालकों और रक्तवीरों की उपस्थिति में शहर के बीचोबीच खाटू श्याम बिहारी मंदिर की के सभागार में भव्य कार्यक्रम के बीच एक आकर्षक प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति_पत्र के द्वारा डॉक्टर मुखर्जी,बाबा विवेक द्विवेदी, अमित कुमार,आनंद प्रधान आदि गणमान्य व्यक्तित्व की उपस्थिति में अविनाश सिंह बादल भैया और उनकी टीम के द्वारा सम्मानित किया गया ।

इस पुनीत कार्य के लिए मैं सूर्यवंशी आचार्य ललित शास्त्री अपने समिति सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति,झंझारपुर की ओर से बादल भैया और उनके टीम को इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।
इस तरह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रक्त वीरों और समाज सेवी संस्था संचालकों को सम्मानित करने से निश्चय ही हम सभी रक्त वीरों और संस्था संचालकों का मनोबल ऊंचा होता है तथा सभी रक्तवीरों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है ।