आज हर कोई अपने बिजनेस नेटवर्क को देश की तेज़ी से बढ़ता देखना चाहता है,अनियमितता के इस दौर मे यह इतना सरल नहीं है, इसी को ध्यान रखते हुए अर्थिक सुदृढ़ता और तेज़ी से आर्थिक विकास के लिए जीतो बिजनेस नेटवर्क, जीतो यूथ विंग के साथ मिलकर बारह दिवसीय ग्लोबल वर्चुअल बिजनेस एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है. चौबीस घंटे चलने वाला यह एक्सपो एक नयी पहल है जिसमें जीतो के नौ जोंन, 67 चैप्टर, नौ प्रोजेक्ट, तीन विंग और छब्बीस जगह के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. जीतो बिजनेस नेटवर्क के चेयरमैन *संजय जैन* का मानना है कि इस एक्सपो से न केवल हम हमारे देश को डिजिटल तकनीक से बिजनेस करने के लिए तैयार कर रहे हैं बल्कि बिना किसी दायरे और सीमा के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार तक पहुच को आसान बना बना रहे हैं. इसमे MSME, प्रोफेशनल, महिला उद्यमी, छोटे-बड़े बिजनेसमैन और विजिटर सभी शामिल होंगे. खास बात यह भी यह एक्सपो सभी के लिए खुला है जिसमें रियल स्टेट, एग्रीकल्चर, जेम्स & ज्वेलरी, हेल्थ केयर,टैक्सटाइल, आदि चालीस से भी अधिक तरह की इंडस्ट्रीज हिस्सा लेगी. इसके लिए देश के अलग – अलग राज्यों से जीतो के वरिष्ठज़न अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. जीतो के देश के नामी-गिरामी बिजनेस के साथ-साथ नए स्टार्ट अप को भी आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए नाहर जेबीएन के नौ जोनल के मुख्य संयोजक अरुण जैन, श्रेजस कोठारी, उदेश दासानी, अभिवंदन लोढा, रितेश जैन, विनीत जैन, सिद्धार्थ पटवा, महावीर लूणावत, राहुल जैन, लगातार अपने क्षेत्रों को सक्रिय बना रहे है ताकि पूरे देश के लोग इसमे अपनी भागेदारी निभा सके. एपेक्स जीतो के सचिव *गौतम जैन का मानना है कि यह एक्सपो आज के युवाओं के लिए जॉब क्रिएट करने मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा वहीं जेबीएन प्रोजेक्ट चीफ सेक्रेट्री ऋषभ सावनसुखा जो सदेव डिजिटल ऐसेटस और कम्यूनिटी कॉमर्स की नवीन सोच पर जोर देते हैं उन्हें भी इस महाकुंभ की सफ़लता पर पूरा भरोसा है।

देश -विदेश की करीब पच्चीस से भी अधिक सदस्यों के रजिस्ट्रेशन के लिए जीतो एपेक्स समिति के गणपत चौधरी, सुरेश मुथा, महावीर चौधरी, , गौतम जैन, सिद्धार्थ भंसाली दिलीप नाबेरा, हितेश भाई डोशी, मनोज मेहता काफ़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इस डिजिटल महाकुंभ का लाभ उठा सके. साथ ही एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है, कोई भी व्यक्ति इसमे न्यूनतम मूल्य पर अपनी स्टॉल बुक करवा सकता है इस स्टॉल बुकिंग के लिए और बिजनेस में इससे होने वाले सकारात्मक बदलावों के लिए जागरुकता लाने के लिए जेबी एन डायरेक्टर इनचार्ज महेन्द्र संदेशा और राजेंद्र पोखरना भी लगातार उपलब्ध है वहीं विजिटर के लिए नि:शुल्क है. इस पूरे कार्यक्रम के सूत्रधार हिमांशु भाई शाह का मानना है कि SANFIT द्वारा प्रायोजित इस विशाल ग्लोबल एक्सपो डिजिटल क्षेत्र में एक नवीन प्रयोग है जो निश्चित रूप से हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी को और मजबूत करने में सकारात्मक भूमिका निभाएगा. प्रोजेक्ट चेयरमैन गौतम ओस्तवाल, सुनीता वोरा धीरज छाजेड, अजय वोरा, दिनेश भाई जीरावला, हिम्मत जैन, सिद्धार्थ मणोत क्रमशः इंटरनेशनल, लेडिज, यूथ, प्रोफेशनल जॉब्स, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, प्रोजेक्ट ऑफ JIIF, आदि पदो पर रहते हुए महिलाओं के छोटे उद्योगों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलवाने, आईआईएम, आईआईटी, जेसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कम फीस मे प्रवेश करवाना, युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दिलाना, जैसे कार्यो के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. पहली बार इतने बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों का उत्साही होकर भाग लेने के लिए इस महाकुंभ वर्किंग कमिटी के भावेन कामदार, दिव्या मोंमाया, महावीर लूणावत, नीरज जैन, राहुल जैन यथा संभव मार्गदर्शन कर रहे हैं
वहीं दुबई से नितिन चौहान, युगांडा से रंजीत भंसाली और यूके से सुलभ जैन भी भारतीय बिजनेस को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से जोड़ने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं. डॉ सीमा रामपुरिया के अनुसार नए उद्यमियों, महिला उद्यमियों, जॉब ढूँढने वालों और छोटे से लेकर बड़े बिजनेसमेन के लिए यह प्रयोग तरक्की और सम्भावनाओं के द्वार खोलेगा.