ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। बारह गुवाड़ चौक स्थित ‘भैरव दरबार’ में भैरवअष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । भैरव साधक प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि भैरव महोत्सव का शुभारंभ आज शाम 4 बजे से होगा जो शनिवार सुबह तक चलेगा । उन्होंने बताया कि इन तीन दिवसीय भैरव महोत्सव में पंडितों द्वारा 3100 भैरव अष्टोत्तर शतनाम पाठ, भैरव-भैरवी स्तोत्र, तुम्बडी, भैरव चालिसा व भैरव ताण्डव नृत्य गान भी होगा।
महोत्सव के दौरान भैरु नाथ का रुद्र सूक्त द्वारा पुष्पों के अर्क व तेल से तथा दुग्ध द्वारा मूल मंत्र ‘ऊं ह्रीं बटुकाय आप दुधारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊं” से अभिषेक किया जाएगा, इस दूध को श्वान यानि कुत्तों को पिलाया जाएगा । ओझा ने बताया शुक्रवार शाम को भैरव बाबा के कड़ाई महाप्रशादी होगी तथा महा आरती होगी। ओझा ने बताया कि शनिवार सुबह भी अष्टमी है इसलिये सूर्योदय तिथि को ध्यान में रखते हुवे शुक्रवार सुबह भी भैरव पूजन श्रंगार व भैरव स्तुति होगी ।
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम को आर के सुरदासानी, मुकेश छंगाणी, पुखराज भादाणी, कालू ओझा व पण्डित चुरा भैरव भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।