बीकानेर, । गंगाशहर में घूमचक्कर परिसर मेंसेठ श्री फौजराज बांठियां पाश्र्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट से नवनिर्मित उतराखंड के केदारनाथ धाम की प्रतिकृृति के शिव मंदिर में शनिवार को वयोवृृद्ध पंडित नथमल पुरोहित के नेतृृृत्व में सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन से शुरू हुआ।
सेठ श्री फौजराज बांठियां पाश्र्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी धनपत बांठिया ने बताया कि 95 वर्षीय कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित के नेतृृत्व में उनके वेदपाठी शिष्यों गौरी शंकर चूरा, जय किशन पुरोहित, सुरेश, शंकर पुरोहित व दया शंकर व्यास ने यजुर्वेद के मंत्रों से प्राश्चित स्नान, जल यात्रा, प्रायश्चित हवन, मंडप निर्माण की विधि पूर्ण करवाई। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रविन्द्र बांठिया ने पंच गव्य, सर्व औषधि, गौशाला की रज, कुशा, स्वर्ण, घान्य आदि से स्नान कर हवन व अनुष्ठान करवाएं। वहीं श्रावक-श्राविकाओं ने नवंकार महामंत्र, शिव पंचाक्षर महामंत्र ’’ऊं नमःशिवाय’’ जाप किया।
ट्रस्टी धनपत बांठिया ने बताया कि 15 से 18 अगस्त तक नियमित मंडप प्रवेश, गणपति व अम्बिका पूजन, कलश स्थापना, पुणयावाचन, मातृृका पूजन,अग्नि प्रागट्य, नवग्रह, वास्तु, चैसठ योगिनी, क्षेपाल पूजन, जलाधिवास, हवन, अन्नाधिवास, घृृताधिवास, धुपादीवास, पुष्पआदि वास के अनुष्ठान होंगे। गुरुवार को महास्नान, शैय्याधिवास तथा नगर परिक्रमा का आयोजन होगा। शुक्रवार श्रावण शुदि त्रयोदशी 20 अगस्त को अभिजीत मुर्हूत में मूर्तियों प्राण प्रतिष्ठा होगी। शिव परिवार, दुर्गामाता, राम दरबार, हनुमानजी, राधा-कृृृष्ण व नंदीश्वर की मूर्तियों को जयपुर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकारों ने तैयार किया है। मंदिर को हूबहू केदारनाथ धाम अनुसार ही बनाने के लिए नामी इंजीनियरों, वास्तुविदों व कारीगरों का सहयोग लिया गया है। या गया है। गंगाशहर के घूमचक्कर में 5200 गज भूमि पर 175 वर्ष पूर्व जैनधर्म के तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ का मंदिर तथा उसके 50 साल बाद 125 साल पूर्व बनवा स्वर्गीय सेठ बींजराज, फौजराज बांठिया परिवार ने मंदिर का निर्माण करवाकर कसौटी पत्थर की पंचमुखी शिव प्रतिमा स्थापित करवाया। डेढ़ शताब्दी से अधिक समय से स्वर्गीय सेठ बींजराज, फौजराज बांठिया परिवार व ट्रस्ट भगवान पाश्र्वनाथ व शिव मंदिर की देखरेख व जीर्णोंद्धार का कार्य कर रहा हैं। भगवान शिव के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश के विभिन्न स्थानों में रह रहे बांठिया जैन परिवार बीकानेर पहुंच रहे है। मंगलवार 17 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के आलोंग के जिला पुलिस अधीक्षक राजा बांठिया भी आएंगे।