पटना , अनमोल कुमार
नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत पटना जिले में गंगा नदी के रौद्र रूप और भयानक उफान को देखते हुए कई क्षेत्रों में भीषण कटाव और दियारा क्षेत्र के विस्थापित लोगों के लिए जागरूकता फैलाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की है।जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने पौधा वितरण करते हुए कहा कि वृक्षारोपण से ही हम कटाव ग्रस्त इलाकों का बचाव कर सकते हैं l उन्होंने बताया कि पटना जिला के 9 प्रखंडों में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें युवा मंडल, गंगा दूतों की सक्रिय भागीदारी है इस कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठन भी शामिल है ।
नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण की सफलता में युवाओं की सक्रिय भागीदारी है उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारी जान है इसे लगाना हमारी शान है । कार्यक्रम में स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और अमन कुमार विराट नेहरू युवा क्लब के पवन कुमार जय भीम युवा क्लब के सचिव नीतीश कुमार उर्फ श्याम जी प्रेम यूथ फाउंडेशन और राष्ट्रीय युवा संघ सेवकों की अहम भागीदारी है

