जयपुर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान की मशहूर सक्षियत व उद्यमी अरूण अग्रवाल को उद्योग एवम व्यापार में अप्रतिम योगदान हेतु भैरो सिंह शेखावत राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में “जयपुर के अनमोल रत्न”पुरुस्कार दिया गया ।
– वर्तमान में श्री अरुण अग्रवाल
अध्यक्ष-अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन, राजस्थान(IMF), अध्यक्ष-नागरिक सुरक्षा विकास समिति राजस्थान, कार्यकारी अध्यक्ष – फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री(FORTI), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल(BUMV) ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन(AIVF), सचिव व प्रवक्ता – राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री(RCCI) व अन्य कई पदों को सुशोभित कर रहे है ।
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता के. एल. जैन ने की इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सीताराम अग्रवाल, सुरजाराम मिल, विधायक रफीक खान, रवि नैय्यर, ताराचंद चौधरी, जगदीश सोमानी व अन्य मशहूर शख्शियत मौजूद थी ।