*दिल्ली में बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट*
आइएमडी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ 23 अगस्त तक मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि राजधानी दिल्ली समेत इस महीने के अंतिम 10 दिन में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। शाम और रात के समय हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं।
–उत्तराखंड में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। रविवार को भी बिहार और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।