10 nov-om Navkarn Bhairav Mandir me pujan.1

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर।   भैरव अष्टमी के अवसर पर डागा मौहल्ला स्थित नवकर्ण भैरव मन्दिर में भैरवाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दोपहर 12 बजे भैरव जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। पं.गोपाल ओझा के सानिध्य में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा भैरव पाठ व पूजन किए गए। सायं को भैरव जी का विशेष श्रृंगार किया गया और खीर का भोग लगाया गया। इसके पश्चात् महाआरती की गई जिसमें महन्त गिरधर बिस्सा, हिन्दू जागरण मंच के संयोजक जेठानन्द व्यास, श्रीनारायण आचार्य, हरिशंकर व्यास, विनोद पुरोहित, गणेशदास आचार्य, महेश व्यास, शैलेष गुप्ता, चंचल व्यास, आजाद पुरोहित, विष्णु व्यास, कपिल आचार्य सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। आरती के पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

भैरव दरबार में हुई भैरव की अंग पूजा व 52 भैरव नाम पूजा

वही बारह गुवाड़ चौक स्थित भैरव दरबार रमक झमक में भैरव महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को भैरव नाथ का पुष्प अर्क व तेल से रुद्री के 16 वैदिक व भैरव मूल मन्त्रों से अभिषेक किया गया तथा भैरव नाथ का अष्टगन्ध से अंग पूजा की। भैरव साधक पण्डित प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ के सानिध्य में 9 पंडितों ने ‘भैरवोभूत नाथस्च: भूतात्मा भूत भवन:’  पाठ एवं 52 भैरव नाम पाठ किया गया । ओझा ने बताया कि महाआरती संत विलास नाथ महाराज द्वारा की गई। आरती में अतिरिक्त शिक्षा जिला अधिकारी सुनील बोड़ा, डॉ जी एन शर्मा, एन डी जोशी, श्रीवत्स पांडे, राजेश माथुर आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल हुवे। इस अवसर पर कड़ाई महाप्रसादी की गई। भैरव दरबार में भैरव महोत्सव शनिवार सुबह सम्पन्न होगा। शनिवार सुबह कानासर फांटा स्थित भावनाथ आश्रम में भैरव पूजा श्रंगार होगा। पण्डित भैरव पाठ करेंगे।