पटना , अनमोल कुमार / अभिनव टण्डन
इंदिरा प्रियदर्शिनी किसान युवा क्लब राहुल प्रियंका गांधी सेना मीडिया प्रकोष्ठ तथा नेहरू युवा केंद्र पटना के संयुक्त तत्वावधान में बाढ़ के अचुआरा गाँव में क्लब सचिव हेमंत कुमार के संयोजन में भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी की 78 वीं जयंती “सद्भावना दिवस” के रुप में मनायी गयी। मुख्य अतिथि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर विजय कुमार सिंह ने राजीव गाँधी को संचार क्रांति का अगुआ बताते हुए कहा कि वे भारत को आत्मनिर्भर और शक्तिशाली युवा देश बनाना चाहते थे। संयोजक हेमंत कुमार ने कहा कि राजीव गाँधी को पंचायती राज, साइंस- टेक्नोलॉजी, शांति- सद्भावना और युवाओं की राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने वाला लोकप्रिय नेता के रुप में हमेशा याद किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शत्रुध्न प्रसाद सिंह “गाँधी जी” ने कहा कि वे बहुत ही उदार, निश्छल और विनम्र स्वभाव के इंसान थे। स्वागत क्लब के कप्तान हर्ष कुमार एवं पूर्व कप्तान सूरज बाबू ने किया। संचालन युवा गायक दीपक कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन किशन कुमार द्वारा किया गया। इनके अलावा राहुल प्रियंका गांधी सेना के मीडिया इंचार्ज अनमोल कुमार और नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिनव टंडन जी उपस्थित थे ।

