-कमांडो बल ने शुरू किया आतंक निरोधक सशस्त्र अभ्यास
नई दिल्ली। दुश्मनों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने संबंधी अपनी तैयारियों को परखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने व्यापक अभ्यास का आगाज किया है। एनएसजी कमांडो ‘गांडीव’ नामक इस वार्षिक अभ्यास में विमान अपहरण व बंधक बनाने जैसी परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और चुनौतियों को मात देने की अपनी बेजोड़ क्षमता का प्रदर्शन भी करेंगे। 22 को प्रारंभ हुए इस अभ्यास का समापन 28 अगस्त को होगा। ‘गांडीव’ महाभारत के महारथी अर्जुन के धनुष का नाम है। ‘इस अभ्यास में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के विभन्न शहरों के उन स्थानों को शामिल किया गया है, जो आतंकी वारदातों के लक्ष्य हो सकते हैं। अभ्यास के लिए 30-35 ऐसे स्थानों को चुना गया है।’ विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य एजेंसियों व विदेशी प्रतिनिधि इन अभ्यासों को देखेंगे।