बीकानेर, । ड्यूनेक ऑटो मोबाईल्स, प्रा.लिमिटेट (टाटा मोटर्स) डूडी पेट्रोल पंप परिसर, बीकानेर में स्थित भव्य टाटा कारों के शो रू में बुधवार को टाटा की नई कार ’’न्यू टी्यागो (एन.आर.जी.) को गणपति पूजा, कार की पूजा के साथ लांच की गई। लांच होते ही 11 कारों की बुकिंग हाथो हाथ हो गई। मरु नगर में एक दिन टाटा के नए मॉडल के लांच होते ही एक साथ बुकिंग का अपने आप में रिकार्ड बना है।
ड्यूनेक ऑटो मोबाईल्स, प्रा.लिमिटेट (टाटा मोटर्स) के निदेशक व प्रमुख व्यवसाई भगवाना राम डूडी ने बताया कि मॉडल ईशप्रीत कौर, कंपनी के महाप्रबंधक एस.के.बिस्सा, विक्रय प्रबंधक भंवर सिंह शेखावत, कैप्टन महेन्द्र चौधरी, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर के शाखा प्रबंधक अभिषेक व सम्मानीय ग्राहक व कारों के शौकिन और टाटा कारों के उपभोक्ता मौजूद थे।

श्रीडूडी ने बताया कि टाटा की नई कार ’’न्यू टी्यागो (एन.आर.जी.) की अनेक विशिष्टताएं है जो अन्य कंपनी की कारों में नहीं है । यह कम पेट्रोल की 1200 सी.सी.की कार है। इसका ग्राउंड क्लिरियंस 181 है, पुश बटन और रूफ रैल जैसी आधुनिक सुविधाएं है। चार रंगों क्लॉउडी ग्रे, फायर रेड, स्नो व्हाईट व फोरेस्टा ग्रीन की इस नई कार में एक साथ पांच यात्री सफर कर पाएंगे। इसमें 5 स्टॉर सेफ्टी रेंटिंग है। इसमें हरमन कंपनी का 17.78 सेंटीमीटर टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम है। इसमें ऑटो फोल्डिग ओ.आर.वी.एम., फलैट बॉटम स्टेरिंग व्हील है।
विक्रय प्रबंधक भंवर सिंह शेखावत है।