11nov-om- meghna1

ओम एक्सप्रेस न्यूज। पंजाब के चंडीगढ में आयोजित ऑल इंडिया पोएटेस कांफ्रेस के सत्रहवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन बीकानेर, राजस्थान की कवयित्री-कथाकार व महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के सेंटर फॉर वूमन स्टडीज़ की डॉयरेक्टर डॉ मेघना शर्मा को साहित्य के क्षेत्र में अपने दो दशकों के दौरान किए रचनाकर्म के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच से ताज मुगलिनी सम्मान से सम्मानित किया गया ।

सम्मान के तहत डॉ. मेघना को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र व 2000/- रू की राशि का चैक देकर मुख्य अतिथि पंजाब केसरी (दिल्ली ) की ब्यूरो चीफ उमा शर्मा, विशिष्ट अतिथि चंडीगढ़ की डिप्टी कमिश्नर डॉ. रंजीत कौर, ए. आई.पी. सी की चैयरमेन विजयलक्ष्मी कोसगी, संस्थापक डॉ. लारी आज़ाद, पंजाब साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ. सरबजीत कौर सोहल व चंडीगढ़ सम्मेलन की संयोजक सिमरत सुमेरा के हाथों सम्मानित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन पंजाब के संस्कृति व पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने किया।

11nov-om- meghna
सम्मलेन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ मेघना ने द्वितीय दिवस के साहित्यिक सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की व कविता पाठ भी किया। सम्मेलन में उडीसा, जम्मू कश्मीर, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मलेशिया, कनाडा, इंडोनेशिया, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका की कवयित्रियों ने भाग लिया ।