बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन एवं करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन गुरुवार को करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में किया गया। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष पवन महनोत व करणी इंड. एसोसिएशन अध्यक्ष महेश कोठारी ने किया। सचिव रामावत ने बताया कि सुबह साढ़े नौ से दोपहर 3 बजे तक लगे इस शिविर में 600 जनों को पहली डोज तथा 46 जनों को दूसरी डोज लगाई गई। एसोसिएशन विजय अग्रवाल ने बताया कि शिविर में गौरीशंकर सोमानी, प्रवीण डागा, महेन्द्र साध, नवरतन अग्रवाल, रमेश भाटी, पवन सुथार, ऋषि आचार्य, मोहित करनानी, सुरेश राठी, वेदप्रकाश सोनी, शशि बिहानी, श्रीलाल चांडक, अशोक चांडक, नारायण सोमानी, भँवर सिंह का सक्रिय सहयोग रहा। कैम्प में चिकित्सीय टीम में डॉ. आरके गुप्ता, रणजीत कार, मोहम्मद साजिद, राकेश कड़वासरा, चन्द्रेश कपूर, नियाजुदीन द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी गई।वैक्सीन मजबूत शस्त्र : पवन महनोत शिविर में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन अध्यक्ष पवन महनोत ने कहा कि वैक्सीन एक मजबूत शस्त्र है जो कोरोना का खातमा करने में सहायक है। तीसरी लहर की गंभीरता को समझते हुए हमें मास्क पहनना होगा व वैक्सीन पर विश्वास जताते हुए संक्रमण से मुक्ति का प्रयास करना होगा। महनोत ने बताया कि 27 अगस्त शुक्रवार को भी वैक्सीनेशन कैम्प उक्त स्थान पर लगाया जाएगा।