रिपोर्ट – ओम दैया
बीकानेर। पीपाक्षत्रिय समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता “पीपाक्षत्रिय प्रीमियर लीग PPL 2021” का फाइनल मैच रविवार को शीतला गेट के बाहर स्थित धरणीधर खेल मैदान में नारायण क्लब, गंगाशहर और ऑस्ट्रेलिया इलेवन की बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने नारायण क्लब को 3 विकेट से हराया ।

नारायण क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए । कप्तान दिनेश दैया ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने एक गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रलिया इलेवन की ओर से तोएश दैया ने 73 रन की मैच विनिंग पारी खेली ओर मैन ऑफ द मैच चुने गए ।

समापन पुरस्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्योग संघ के मुख्य संरक्षक उद्योगपति डी पी पच्चीसिया, मुख्य अतिथि जिला औधोगिक वाद विवाद निवारण समिति के सदस्य रमेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथियों में पीपा क्षत्रिय समाज, अध्यक्ष सीताराम कच्छावा, सर्व दर्जी सभा के प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल बड़गुजर, राजकुमार कच्छावा, मुरलीमनोहर पंवार, ओमप्रकाश दैया, राजेन्द्र कुमार बड़गुजर, दिनेश दैया और रामदेव दैया ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की एवं सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।मंच संचालन मुकेश दैया और मनीष सोलंकी ने किया ।