– प्रदेश के प्रमुख अभिभावक संगठनों ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ 13 सितंबर को विधानसभा घेराव की घोषणा की है।
जयपुर।13 सितम्बर विधानसभा घेराव को लेकर, राजस्थान अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा, अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय व आल राजस्थान पैरेंट फोरम अध्यक्ष सुनील यादव ईशान शर्मा आदि ने सोमवार को जागरण अभियान की शुरुआत करते हुए सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्किल पार्क, सामुदायिक पार्क, साकेत हॉस्पिटल आदि जयपुर शहर के विभिन्न उद्यानों में जन जागरूकता अभियान चलाकर आम जन को शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में आंदोलन से जुड़कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की अपील की।
अभियान के तहत प्रियंका मेहता, लक्ष्मी शर्मा, अभिभावक विकास जेठानी, नरेश कृपलानी, राकेश जैन, योगेंद्र शर्मा, विकास अग्रवाल एवं नई उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट की श्रीमती दौलत शर्मा तथा श्रीमती अमृता सक्सेना आदि अभिभावक प्रतिनिधियों ने विधानसभा घेराव आंदोलन एवं मांग पत्र की जानकारी आम जन से साझा कर निजी स्कूलों के खिलाफ समर्थन मांगा है। गौरतलब है कि राजस्थान अभिभावक संघ ने अपने मांग पत्र के द्वारा सरकार से मांग की है कि ऑनलाइन कक्षाओं की फीस कुल फीस का 15 प्रतिशत किया जाए एवं निजी स्कूलों की मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाया जाए।
– स्कूल संचालक अनिल शर्मा के बयान पर विरोध
इसी बीच स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा एक न्यूज़ चैनल की डिबेट में बच्चो के सम्बंध में दिया गया बयान विवाद के घेरे में आ गया है। अनिल शर्मा ने इस डिबेट में बच्चों की मौत से संबंधित अत्यधिक विवादास्पद बयान दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिभावक संगठनों ने एक स्वर में अनिल शर्मा द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की एवं शर्मा से सार्वजनिक रुप से माफी की मांग की।
–