ओम एक्सप्रेस बीकानेर। रविवार को अग्रवाल युवा मित्र मंडल के संयोजक पुनीत लीला एवं सदस्यों के नेतृत्व में मासिक कार्यक्रम के दौरान गरीब व्यक्तियों को भोजन करवाया गया। मित्र मंडल की टीम ने स्टेशन, कोड़ा चौक, बस स्टैंड, शनि मंदिर, यु आईटी रोड, सरकारी हॉस्पिटल, नगर परिषद् के पास किनारे बैठे करीब 250 व्यक्तियों को भोजन करवाया।
इस दौरान मंडल के अध्यक्ष विकास अग्रवाल महामंत्री सुनील मंगल उपाध्यक्ष पवन मंगल मंत्री अक्षय गर्ग कोषाध्यक्ष लविश गुप्ता सदस्य संदीप बंसल किशु गुप्ता पुनीत गोयल अक्षय जैन अमित गर्ग आदि अनेक सदस्य मौजद रहे।