“जिला शिक्षा अधिकारी एवं बाल आयोग करे कार्यवाही” – मनीष विजयवर्गीय
जयपुर।निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावकों के प्रतिनिधि संगठन अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 13 सितंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं राजस्थान अभिभावक संघ के आवाहन पर विधानसभा घेराव कार्यक्रम की रूपरेखा को अंजाम देने के लिए जयपुर के सेंट्रल पार्क में प्रदेश के अभिभावक संगठनों एवं स्कूल प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई साथ ही सुबोध स्कूल द्वारा बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद कर देने और परीक्षा में ना बैठने के विरोध में सुबोध स्कूल पर करीब 200 अभिभावकों ने प्रदर्शन किया उस दौरान स्कूल से नोकझोंक हुई स्कूल की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को भी की।
*सुबोध एवं माहेश्वरी स्कूल के प्रति भारी नाराजगी*
इस अवसर पर राजस्थान अभिभावक आंदोलन के संयोजक मनीष विजयवर्गीय एवं राजस्थान पेरेंट्स फोरम के अध्यक्ष सुनील यादव ने जयपुर की माहेश्वरी स्कूल एवं सुबोध स्कूल द्वारा बकाया फीस की वजह से बच्चों को ऑनलाइन क्लास व यूनिट टेस्ट से वंचित कर देने को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुली अवहेलना बताते हुए निंदनीय कृत्य बताया ओर कहा कि हमने जिला शिक्षा अधिकारी और बाल संरक्षण अधिकार आयोग को लिखित शिकायत की है जिस पर उन्हें कार्यवाही करनी चाहिए, कार्यवाही ना करने पर इन स्कूलों के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा।
अभिभावकों के हित में विधानसभा में ऑर्डिनेंस लाया जाए
राजस्थान अभिभवक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा जी सरकार से मांग रखी है कि विधानसभा में ऑर्डिनेंस ला कर तत्काल प्रभाव से स्कूल फीस को 15% तक ला कर अभिभावको को राहत प्रदान की जाए । प्रवक्ता ईशान शर्मा जी ने मांग रखी है कि सम्पूर्ण शिक्षा का राष्ट्रीयकरण किया जाए व गरीब बच्चो की ऑन लाइन शिक्षा सुचारू करने हेतु उन्हें मोबाइल या लैपटॉप प्रदान किये जायें । अभिभवक संघन्याय संघर्ष संघटन के अशोक मेहता, अभिभवक संगठनों के प्रतिनिधि पदाधिकारी राकेश जैन, प्रियन्का मेहता, विकास जेठानी, लक्ष्मी शर्मा, विकास अग्रवाल, एडवोकेट चंद्रभान शर्मा आदि ने एक मत से स्कूलो द्वारा फीस वसूली के लिए की जा रही मनमानी के खिलाफ राजस्थान ने प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम का समर्थन किया एवम सभी ने इस घेराव में अपने अपने स्कूल्स के अभोभवको को लाकर इसे सफल बनाने का एक मत से संकल्प किया लिया।