

पटना , अनमोल कुमार
राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग और महिला सुरक्षा सेना द्वारा स्वस्थ्य शरीर पोस्टिक पोषाहार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसके तहत महिलाओं द्वारा जन जागरण अभियान पदयात्रा और नुक्कड़ नाटक का आकर्षक आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग और महिला सुरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पोस्टिक पोषाहार और बच्चों को पौष्टिक आहार की आवश्यकता है अगर समय पर उन्हें उचित खानपान नहीं दिया गया तो बच्चे दिव्यांग हो सकते हैं और महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है इसलिए समाज में हमारे संगठन द्वारा जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है l राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग और महिला सुरक्षा सेना बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अनमोल कुमार ने बताया कि स्वस्थ मातृत्व के लिए जागरूकता से बढ़कर कुछ नहीं अगर माता स्वस्थ है तो बच्चे भी स्वस्थ होंगे । इसके लिए गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए पौष्टिक आहार नितांत जरूरी है । कार्यक्रम का नेतृत्व अलका कुमारी आराधना कुमारी सोनम कुमारी विजयलक्ष्मी अनु कुमारी अनामिका कुमारी और ज्योति कुमारी द्वारा की गई ।
