।
पटना ,अनमोल कुमार
आज देश के राजनीति में अलग पहचान बनाने वाले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चिराग पासवान को पत्र लिखकर देश के महान सपूत बिहार के गौरव और सामाजिक न्याय की आवाज को बुलंद करने वाले रामविलास पासवान के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने ट्विटर द्वारा प्रधानमंत्री के पत्र को जारी करते हुए भावुक हो उठे और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने छोटे से पत्र में मेरे पिताजी का सारा जीवनी समेट कर रख दिया है l
प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया कि रामविलास पासवान मेरे आत्मीय मित्र थे और भारतीय राजनीति में उनकी शून्यता हमेशा महसूस किया जाता रहेगा उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में अलग पहचान बनाने वाले महत्वपूर्ण पृष्ठभूमि अदा करने वाले शीर्ष नेता जड़ों से देश गरीब दलित वंचित की सेवा करते रहें हैं।
1977 के चुनाव में हाजीपुर से भारी मतों से जीत हासिल कर दुनिया को उन्होंने अचंभित कर दिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराएं
श्री मोदी ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर चलकर उन्होंने समाजवाद को मुख्यधारा में रखा पिछले 7 सालों से एनडीए सरकार में उनकी भूमिका काबिले तारीफ थे l चिराग पासवान अपने पिता के बरसी पर केंद्र और राज्य सरकार के सभी मंत्रियों प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और सभी दलों के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया है ज्ञातव्य है कि उनमें से अधिकांश लोग रामविलास पासवान के बरसी में शामिल होंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई दिखा रामविलास पासवान के बरसी पर उपस्थित होंगे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे ।