ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। दूधीया रोशनी से जगमग नोखा रोड स्थित जैन पब्लिक स्कूल का खेल मैदान, कहीं पर सौ मीटर तो कहीं पर दौ सौ मीटर की दौड़ तो कहीं पर रीले दौड़, एक जैसी स्पोर्ट्स टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने मैदान में जोर आजमाईश करते कब्बडी के खिलाड़ी और कहीं पर हा…हू के साथ कराटे और ताइक्वाण्डो का प्रदर्शन करते युवा ।
यह नजारा था जैन यूथ क्लब द्वारा आयोजित जैन ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता-2017 के तहत चल रही प्रतियोगिताओं का। गुरुवार को नोखा रोड स्थित जैन पब्लिक स्कूल खेल मैदान में दौड़, कब्बडी, कराटे, ताइक्वाण्डो,रस्सा कस्सी, ऊंची कूद की प्रतियोगिताएं शाम 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक निर्बाध रूप से चली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाओं, पुरुषों सहित सर्व समाज के लोग प्रतियोगिताएं देखने पहुंचे।
आयोजन से जुड़े मोहित श्रीश्रीमाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं को लेकर समाज के हर वर्ग और खेल प्रेमियों में उत्साह बरकरार है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग देर रात तक खेल प्रतियोगिताएं देखकर रोमांचित होते हैं साथ ही बच्चों को भी प्रोत्साहित करते हैं। श्रीमाल ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं 19 नवम्बर तक चलेगी।