जयपुर/ अजमेर।NDUW यानी national database of unorganized workers के माध्यम से सरकार पूरे देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग जैसे – छोटे और सीमांत किसान, मछुआरों, पशुपालन में लगे लोग, बीड़ी रोलिंग, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, बढ़ई, ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर, नाइयों, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा खींचने वाले, ऑटो चालक, घर की नौकरानी, सड़क विक्रेताओं, मनरेगा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, दूध डालने वाले किसान, प्रवासी मजदूरों और ऐसे तमाम लोग जो किसी बड़ी कम्पनी में काम करने की जगह अपना काम धंधा कर रहे है! जो संगठित क्षैत्र में कार्यरत नहीं हैं, उनका एक नैशनल डेटबेस बनाने के उद्देश्य से NDUW योजना के माध्यम से प्रत्येक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को ई -श्रम कार्ड सीएससी के द्वारा निःशुल्क जारी किया जा रहा है! ताकि सरकार के पास पूरे देश में तरह तरह के काम कर रहे लोगों की जानकारी हो और उनकी पहचान कर उनको तमाम तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके!
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत निशुल्क बीमा के लिए पंजीयन भी किया जाएगा
हमारे देश में लगभग 38 करोड़ लोग तमाम तरह के छोटे मोटे असंगठित व्यापार अथवा असंगठित क्षेत्र के उद्यम से जुड़े है । किंतु सरकार के पास ऐसा कोई डेटबेस अथवा इनकी जानकारी ना होने के कारण कई बार इन लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना बहुत मुसकिल हो जाता है! जैसे की अभी कोरोना संकट के समय सरकार ने सभी मज़दूरों के खाते में 1000 की आर्थिक मदद व मुफ़्त राशन का लाभ देने का घोषणा की और इसका लाभ बहुत से असंगठित क्षेत्र से जुड़े या अपना छोटा मोटा रोज़गार करने वाले लोगों को नहीं मिल सका! जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह था की सरकार के पास इस बारे में कोई पुख़्ता अकड़ा व जानकारी नहीं थी! की कितने लोग किस रोज़गार के माध्यम से असंगठित क्षेत्र से सम्बंध रखते है।

इसी क्रम के चलते हुए डिजिटल जनरेशन संस्थान (दर्जी ऑनलाईन) के डिस्टयूबुटर सीएससी संचालक सेठा सिंह रावत और बीड़ी श्रमिक औषधालय भजन गंज अजमेर में सीएससी के द्वारा आयोजित निःशुल्क कैम्प में वेलफेयर कमिश्नर श्रीमान संजय डाबी, सीएससी जिला प्रबंधक भवानी सिंह बुनकर व समाज सेवी सेवासिंह रावत, मुकेश रावत ने अजमेर जिले में चल रहे कैंप का जायजा लिया और वहां के श्रमिकों को ई श्रम कार्ड व योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी।
इस अवसर पर बीड़ी औषधालय स्टाफ नर्स धर्मेन्द्र जोशी, सुभाष चन्द, कैलाश, सिलाई का कार्य करने वाले श्रमिक पूजा, लक्ष्मी, शालिनी, मुरली बीड़ी श्रमिक अनीता, भुवन देवी, ललिता, सीएससी संचालक देशराज गुप्ता आदि अनेक श्रमिक और कामगार उपस्थित रहें।