ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। वार्ड न.13 में उपभोक्ताओं को पिछले 3 माह से राशन नही मिलने से नाराज महिलाओ ने जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। बहुत समय से गेंहू, चावल, चीनी, केरोसिन तेल नही मिलने पर घेरा एवं रोष व्यक्त किया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर यशवंत भाकर से मिलकर ज्ञापन दिया। महिलाओ का गुस्सा उस समय फुट पड़ा जब जिला रसद अधिकारी स्तर पर कोई सुनवाई नही हो रही।
शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ को मौके पर बुलाकर महिलाओ ने अपनी पीड़ा बताई। गौड़ ने कार्यवाहक जिला कलेक्टर को कहा की सितम्बर,अक्टूबर व नवंबर में राशन नही मिला है।90 साल की वर्द्धा जवरा ने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा की डिपू होल्डर पिछले तिन माह से राशन नही दे रहा है और नए राशन कार्ड धारको को भी लंबे समय से राशन नही मिल रहा है। जिससे की गरीब परिवार के लोग परेशान है। गौड़ ने कहा की वार्ड न.13 और 26 की महिलाओ को लेकर बार बार ज्ञापन दिया जा रहा है।
परंतु जिला रसद अधिकारी स्तर पर कोई सुनवाई नही हो रही है।कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित कर तुरंत मामले की जाँच कर जरूतमंद एपीएल. व बीपीएल परिवार को राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और जिला रसद अधिकारी से मिलकर महिलाओ ने कहा की दीपावली त्यौहार पर भी राशन नही मिला था जिला रसद विभाग की गलतियो का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। इस अवसर पर मनभरी, जवरा, नेम, तक़दीर, शमीम, सोना, शरीफन, बुल्की सहित महिलाए उपस्थित रही।