समस्तीपुर ,अनमोल कुमार ।
ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ईडेन पब्लिक स्कूल बलभद्रपुर समस्तीपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।पोषण की जानकारी एवं अल्बेंडाजोल की दवा देकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा की लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और भलाई के बारे में उनको जागरुक करने के लिये राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार ने कहा की
अच्छा दिखने और महसूस कराने के लिये पूरे विश्व को राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के द्वारा जागरूक किया जा रहा है ।
एक अच्छे स्वास्थ्य के लिये भरपूर अनाज, फल, हरी सब्जी, चिकनाई रहित दूध या दूध के उत्पाद, मीट, मछली, बादाम आदि खाना चाहिये। राष्ट्रीय पोषण माह का लक्ष्य एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने का है ।जिसके लिये दूसरे अभियानों के साथ स्वीकृत प्रशिक्षण, समय से शिक्षा, सेमिनार, विभिन्न प्रतियोगिताएँ, रोड शो आदि के द्वारा समुदायों के लोगों के बीच पोषण संबंधी परंपरा की जागरुकता को फैलाने की जरुरत है।

मौके पर विद्यालय के अनुभवी शिक्षक अजय कुमार, बैजनाथ कुमार गुप्ता ,आशा कुमारी ,विभा कुमारी ,श्वेता सुमन, स्वाति प्रिया आदि ने बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।