बीकानेर। वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. श्याम शर्मा की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण किया गया। जिला सूचना केन्द्र में शुक्रवार शाम को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बीकानेर के पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व-कृतित्व तथा अपने अनुभव साझा किए। वरिष्ठ पत्रकार रमेश महर्षि ने कहा कि श्याम शर्मा ने सदैव अनुकरणीय कार्य किया। वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन ने उनके शुरुआती संघर्ष का स्मरण करते हुए तत्कालीन पत्रकारों के साथ किए गए कार्यों के बारे में बताया। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने कहा कि ऐसे बिरले पत्रकार होते हैं, जो बहुआयामी होते हैं।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व उप निदेशक दिनेश सक्सेना ने कहा कि पत्रकारिता में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। जार के जिला महासचिव अजीज भुट्टा ने कहा कि श्याम शर्मा ने नवागंतुक पत्रकारों की हर तरह से मदद की। स्व. श्याम शर्मा के सहयोगी प्रेमरतन जोशी ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता को हमेशा मिशन के रूप् में लिया। श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान एडवेंचर फाउंडेशन बीकानेर चेप्टर के सचिव आर.के. शर्मा, लेखन कार्य से जुड़े नितिन वत्सस और सामाजिक कार्यकर्ता कामिनी भोजक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पत्रकार रमजान मुगल, रतन सिंह रघुवंशी , फिरोज खान, विजेन्द्र सिंह, मंगेज सिंह, सुशील चौधरी, नवरतन जोशी, आयुष शर्मा आदि भी उपस्थित थे। जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने संयोजकीय दायित्व निभाया।