– मीरा कोचिंग इंस्टीटयूट का संचालक भंवरलाल गिरफ्तार

– एक सरकारी अध्यापक गिरफ्तार

– चार लाख पचास हजार रू नगद तथा दस लाख रू के दो चेक बरामद

– परीक्षा से संबंधित कूटरचित दस्तावेज बरामद*

जोधपुर। राजस्थान में आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के सफल व निष्पक्ष आयोजन के लिए जोस मोहन पुलिस आयुक्त जोधपुर व भूवन भुषण यादव पुलिस उपायुक्त जोधपुर, पूर्व द्वारा जिला पूर्व में नकल गिरोह की गतिविधियों व फर्जी परीक्षार्थियों की धरपकड़ के लिए भागचन्द्र अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व जोधपुर पूर्व के निर्देशन तथा *दरजाराम सहायक पुलिस आयुक्त वृत पूर्व जोधपुर के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया जिसमें निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों को सम्मिलित किया गया।
1 लेखराज निपु थानाधिकारी पुलिस थाना हामिंदर, जोधपुर पूर्व मय थाना स्टाफ
2 सत्यप्रकाश निपु प्रभारी जिला विशेष शाखा पूर्व*
3 दिनेश डांगी उनि, प्रभारी डीएसटी पूर्व आयुक्तालय मय टीम जोधपुरटीम के द्वारा सूचना संकलन के रूप में किया गया कार्य – उपरोक्त टीम द्वारा थाना महामिंदर क्षेत्र मे सचांलित होने वाले कोचिंग संस्थानो की गतिविधियों पर निरन्तर निगरानी रखकर आसूचना एकत्रित की तथा विशेष सूत्र तैयार कर कोचिंग संचालको के बारे में उनकी वर्तमान गतिविधियों तथा साईबर सैल जिला पूर्व की सहायता से मोबाईल डाटा संकलन किया गया तो स्पष्ट हुआ कि महामिंदर में मानजी का हत्था , पावटा जोधपुर स्थित मीरा गुरूकुल नामक काेचंग संस्थान के संचालक भंवरलाल विश्नोई पुत्र पूनमाराम गांव बाछला जिला बाडमेर के द्वारा उक्त रीट परीक्षा में स्वयं द्वारा किसी रमेश कुमार नामक व्यक्ति के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी के रूप में नौ लाख रूपये लेकर परीक्षा देना तय किया। जिसकी प्रारंभिक प्रथम किस्त चार लाख पचास हजार रूपये आज शनिवार को दिनांक 25.09.21 को देना तय किया है साथ ही अन्य फर्जी परीक्षार्थीयों को एकत्रित कर रीट परीक्षा में फर्जीवाडा व पेपर आउट करने संबधी तैयारी की है।

कार्यवाही विवरण :- उक्त सूचना के आधार पर दिनांक 25.09.2021 को थानाधिकारी लेखराज निपु मय जाब्ता व दिनेश डांगी उनि प्रभारी डीएसटी पूर्व आयुक्तालय जोधपुर मय टीम के उक्त संस्थान के संचालक भंवरलाल विश्नोई के निवास पर दबिश दी तथा निम्नलिखित व्यक्तियो को गिरफतार किया।
01- भंवरलाल पुत्र श्री पूनमाराम जाति विश्नोई उम्र 28 साल निवासी बाछला ग्राम पोस्ट भैरूडी पुलिस थाना धोरीमन्ना बाडमरे हाल धारीवाल टेन्ट हाउस के पास लक्ष्मी नगर पावटा जोधपुर (कोचिंग संचालक , गिरोह सरगना, फर्जी परीक्षार्थी )

02- रमेश कुमार पुत्र भाकराराम जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी डावल पुलिस थाना सांचौर जिला जालौर ( परीक्षार्थी )

03- रावताराम पुत्र दुर्गाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी भीमतल पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर ( परीक्षार्थी )

04- मोहनलाल पुत्र उदाराम जाति विश्ननोई उम्र 38 साल निवासी रोहिला पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर( अध्यापक , परीक्षार्थी )

बरामदा सामग्री का विवरण :- 01.मुल0 रमेश कुमार पुत्र भाकरा राम विश्नोई का फर्जी आधार कार्ड जिस पर कोचिंग संचालक भंवरलाल का फोटो लगा हुआ है। 02.मुल0रमेश कुमार पुत्र भाकरा राम विश्नोई का परीक्षा प्रवेश पत्र जिस पर कोचिंग संचालक भंवरलाल का फोटो लगा हुआ है। 03.मुल0रमेश कुमार द्वारा अपने स्थान पर परीक्षा दने के ऐवज मे दी गई प्रथम किस्त रूपये चार लाख पचास हजार नकद
04.मुल0 रावताराम पुत्र दुर्गाराम द्वारा स्वयं के स्थान पर भंवरलाल के मार्फत डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाने के ऐवज मे पांच- पांच लाख रूपये की राशि दो चैक जो कि रावतराम के बैंक ऑफ बडौदा शाखा धोरीमन्ना बाडमेर के है।
05.मुल0 रावताराम का परीक्षा प्रवेश पत्र जिस पर रावतराम का फाटे न होकर अज्ञात डमी अभ्यर्थी का फोटो है।

06.मुल0 मोहनलाल जो के पूर्व से ही सरकारी अध्यापक है, के द्वारा बिना रिस्तेदारों को नकल कराने के प्रयोजन की पूर्ति के लिए स्वयं द्वारा परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा प्रवेश पत्र तथा उसी परीक्षा केंद्र के उसके रिस्तेदारों के परीक्षा प्रवेश पत्र मुल भंवरलाल पूर्व में सरकारी अध्यापक के रूप में पांच वर्ष तक नौकरी करने के पश्चात पिछले तीन वर्षो से अनुपस्थित चल रहा है तथा विगत दो सालो से मीरा गुरूकुल के नाम से जोधपरु में कोचिंग संस्थान का संचालन कर रहा है। उपरोक्त मुल्जिमानो से गहनता से पुछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उनके द्वारा पूर्व में आयोजित होने वाली परीक्षाओ तथा कल दिनांक 26.09.21 को आयोजित होने वाली परीक्षा में अन्य गिराहे व फर्जी परीक्षार्थीयो के रूप में कौन- कौन लोग सम्मिलित है।