जैसलमेर , ( ओम एक्सप्रेस )। बीएसएफ तोपखाना का स्थापना दिवस जैसलमेर स्थित तोपखाना रेजिमेंट 1022 मुख्यालय परिसर में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

जैसलमेर सम रोड़ स्थित तोपखाना रेजिमेंट की 1022 बटालियन परिसर में शनिवार को तोपखाना के स्थापना दिवस के उपलक्ष में रेजिंग डे का आयोजन किया गया । जिसमें सीमा सुरक्षा बल की तोपखाना रेजिमेंट 1022 के अधिकारी एवं जवानों के साथ साथ परिवार के सदस्यों बच्चों ने भाग लिया । तोपखाना का इस वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत ही जैसलमेर स्थित आर्टी यूनिट 1022 में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था इस सांझ में बीएसएफ के जवानों एवं बच्चों ने भारत की बहुरंगी झलक दिखती प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जैसलमेर की लोक कला की खुशबू को सात समंदर पार बिखेरनी वाली संस्था गुणसार लोक संगीत संस्थान थी जिसने सूफी, लोक संस्कृतिक एवं कालबेलिया तथा राजस्थानी नृत्य एवं गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्थान के संस्था अध्यक्ष बक्स खा के निर्देशन में आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोक कलाकार खेता खा बेंसरा , सूफी सकुर खा लतीफ खा , मोरचंग फिरोज गुणसार , अलगोजा वादक रहमान लगा , अमीन गुणसार, सावन खा ढोलक , अंतरराष्ट्रीय नर्त्यगना मीरा तेराताली, कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किरण कुमारी सलीम सुलेमान के live band के लोक कलाकारों ने श्रोताओं का मन मोहा ।

सीमा प्रहरियों का देश के रखवालों के समक्ष प्रस्तुतिकरण के लिए कमांडेंट सत्येंद्र सिंह का आभार जताया।
गौरतलब है कि आज ही के दिन बीएसएफ की तोपखाना का उदय हुआ था जिसके बिनापर हम दुश्मन देश को धूल चटाने का दंभ भरते हैं। जी हां भारत पाक युद्ध के बाद सीमाओ को महफूज रखने के लिए तोपखाना को बीएसएफ के एक अनोखे भाग के रूप में 1 अक्टूबर 1971 को अंगीकार कर लिया गया । तोपखाना बल ने अपनी स्थापना के बाद सीमा क्षेत्र को सुरक्षित एवं महफूज रखने का बेहतरीन प्रबंध किया । आज तोपखाना की स्थापना को पचास वर्ष पूरे हो चुके हैं साथ ही सीमा सुरक्षा बल ने इस वर्ष को गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया था इस क्रम में देश के विभिन्न भागों पर तैनात तोपखाना की बटालियन में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ जिसमें फिट इन्डिया , स्वच्छ भारत मिशन , एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को आगे बढ़ाने इसका अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा साईकिल रैलियों का आयोजन किया गया । विभिन्न सफल आयोजनों के बाद आज तोपखाना की स्थापना के दिन को भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेर सिंह अाईएफएस रिटायर्ड थे साथ ही कार्यक्रम तोपखाना रेजिमेंट 1022 के कमांडेंट सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ उन्होंने कार्यक्रम में पधारे मेहमानों का स्वागत किया । कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 154 बटालियन बीएसएफ, राजवीर सिंह डिप्टी कमाडेंट 154 बटालियन बीएसएफ, अजय शर्मा 1022 डिप्टी कमाडेंट तोपखाना रेजिमेंट , राजीव बिष्ट 1022 डिप्टी कमाडेंट तोपखाना रेजिमेंट भी उपस्थित ह ।

तोपखाना रेजिमेंट 1022 के कमांडेंट सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि 1971 के युद्ध से चंद महीनों पहले तोपखाना का गठन किया गया था आज इसके 50 वर्ष पूरे हुए । इन 50वर्षों में, हलांकी 50 वर्ष बड़ा अर्सा नहीं होता कई गौरव के क्षण आए हैं जिन्हें मनाने का हमें अवसर मिला। इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया गया इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें साईकिल रैली बाघा से भूज तक तो कई खेल प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित हुई जिससे हमारे बल के जवानों का हौसला तो बढ़ा ही है वरन् हर भारतीय को गौरवान्वित होने का अवसर भी मिला । आज का दिन तोपखाना रेजिमेंट के लिए महत्त्वपूर्ण है क्यूंकि इस दिन हम बल की कार्यशैली उपलब्धियों इत्यादि का विश्लेषण करते है । हम तोपखाना को कितना आगे ले जा सकते है इस बात का मंथन भी करते है तोपखाना ने इन 50 वर्षों में बहुत कुछ पाया हमारे पास डिप्टी कमांडेंट जोगिन्द्र सिंह (मरणोपरांत) के रूप में एक वीर चक्र है तो एक सेना मेडल है वहीं कई अन्य उपलब्धियां अर्जित की जा चुकी है ।

गुणसार लोक संगीत संस्थान के अध्यक्ष बक्स खान ने बताया कि बीएसएफ तोपखाना के 50 वर्ष पूरे होने पर आज तोपखाना रेजिमेंट 1022 के प्रांगण में प्रस्तुति देने का अवसर मिलना हमें गौरवान्वित महसूस कराता है हमने कई देशों में प्रस्तुतियां दी लेकिन आज हमे ज्यादा खुशी मिली इसके लिए कमांडेंट सत्येन्द्र सिंह तथा समस्त जवानों अधिकारियों का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस मंच पर आने का मौका दिया ।