बीकानेर।ऊर्जा ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी .डी. कल्ला के 72 वें जन्मदिन पर” गंगाशहर -सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं केक काटकर डॉ बी.डी .कल्ला का जन्मदिन मनाया गया ।
समिति के सीताराम कच्छावा ने बताया कि काली माता मंदिर के पास स्थित बारह महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने 72 पौधे लगाए तथा डॉ कल्ला के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन हेतु मंगल कामना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री त्रिलोकी कल्ला,विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया तथा रमेश अग्रवाल तथा कार्यक्रम अध्यक्ष श्री किशन लाल सांखला ने डॉ कल्ला के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
अतिथियों का स्वागत श्याम लाल गहलोत, संतोष गहलोत ,बाबूलाल गहलोत,नवरत्न कच्छावा ,श्री रतन तंबोली ,शैलेंद्र कच्छावा, सूरज व्यास तथा चेतन सिंह बडगूजर ने किया ।