ओम एक्सप्रेस न्यूज बाड़मेर। जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से जैन समाज की बालिकाओं को बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने को लेकर सोमवार को कल्याणपुरा स्थित जैन जागृति मंच के कार्यालय शिवदान कन्या पाठशाला में नि:शुल्क कम्प्यूटर कक्षाएं प्रारम्भ हुई।
मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से सोमवार से प्रारम्भ हुई कम्प्यूटर कक्षाओं के माध्यम से जैन समाज की बालिकाओं को दोपहर 2.00 बजे 4.30 बजे तक दो बैच में कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान करवाया जायेगा । जहां सोमवार को जैन जागृति मंच के अध्यक्ष प्रदीप पगारिया एवं कोषाध्यक्ष बंशीधर वड़ेरा की उपस्थिति में कक्षाएं प्रारम्भ हुई । वहीं मंच सचिव ने बताया कि मंगलवार से जैन समाज के युवाओं के लिए जीएसटी की सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक कक्षाएं प्रात: 8.30 बजे से प्रारम्भ होगी । जिसमें दक्ष प्रशिक्षक द्वारा समाज के युवाओं को व्यापारिक उपयोग में आने वाली जीएसटी की आवश्यक बारीकियां सिखाई जायेगी ।