लखीसराय ,अनमोल कुमार ।
मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी के लखीसराय जिला के अध्यक्ष सकलदेव बिंदकी पत्नी कुमारी भारती ने ग्राम पंचायत जनकीडीह के मुखिया प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन चानन ब्लॉक में किया। इस अवसर पर सकलदेव विंद ने कहा कि विगत 20 वर्षों से लोगों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं कोरोना संकट के समय लोगों को मास्क वितरण से लेकर खाने-पीने की वस्तुएं ऑक्सीजन दवाइयां तक उन्होंने उपलब्ध करवाया है क्षेत्र के लोगों से उनका पारिवारिक रिश्ता है।
पिछले 20 बर्षो से दिन रात आपके सेवा में लगे रहे जनता का भरपूर साथ प्यार मिला ।आपके हक की आवाज लगातार उठाते आ रहे है।सरकार की योजनाओं को आप तक लगातार पहुचाते आ रहे है सड़क बिजली पानी बृद्धा पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना हो या शौचालय सभी जरूरमंद को समय समय पे दिलावने का कार्य करते आ रहे है।कचरे के प्रबंध के लिए घर डस्टविन वितरण कोरोना काल मे मास्क और राशन वितरण करते रहे ।