बीकानेर।बीकानेर मुक्ताप्रसाद नगर निवासी 14 वर्षीय बालक भावेश पंवार ने राज घराने की महारानी स्व. पद्मकुमारी जी का पेंसिल से स्कैच बनाकर आज पुत्री सिद्धि कुमारी को भेंट किया, सिद्धि कुमारी ने स्कैच देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भावेश की कलाकारी की खूब प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया।सिद्धिकुमारी ने कहा कि बीकानेर में कलाकारों की कमी नही है केवल कलाकारों को तराशने की जरूरत है यदि कलाकारों को प्रोत्साहन मिले तो कलाकार स्वयं उभरकर आएंगे जिससे कला जगत में बीकानेर का नाम रोशन होगा।