बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर दो द्वारा श्री पीपा क्षत्रिय समाज के सहयोग से शीतला गेट के अंदर श्री पीपा क्षत्रिय भवन में कोविड-19 टीका-करण कैंप का आयोजन किया गया ।
शिविर संयोजक मुरलीधर दैया ने बताया कि, शिविर का शुभारंभ श्री पीपा क्षत्रिय समाज के सचिव पुखराज तंवर ,कोषाध्यक्ष श्यामलाल चौहान, श्रीमती सुमित्रा रावत ,पूर्व अध्यक्ष हनुमान सोलंकी तथा करणीदान दैया द्वारा श्री पीपा जी महाराज तथा सीता सहचरी के पूजन तथा पुष्पांजलि से हुआ ।
इस शिविर में 80 लोगों को कोविड की पहली तथा दूसरी डोज लगाई गई।
शिविर में स्वास्थ्य केंद्र नम्बर 2 के प्रभारी डॉ दिनेश बिनावरा के नेतृत्व में लगे इस शिविर में विकास मोहता,सुमित्रा रावत, कमलेश मारू,त्रिलोक चंद पंवार, वाशिद खान तथा बुला देवी ने टीकाकरण का कार्य संपन्न किया ।
श्री पीपा क्षत्रिय समाज के हनुमान दैया,कन्हैयालाल टाक,सूर्य प्रकाश सोलंकी, सुनील टाक, तरुण दैया ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।