

– आरडीएक्स-हथियार सप्लाई कर रहे.
बाड़मेर ( ओम एक्सप्रेस ) ।
देश का मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम ही नहीं बल्कि राजस्थान के दो सरहदी जिलों के 60 कुख्यात बदमाशों ने भी पाकिस्तान में पनाह ले रखी है।
देश का मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम ही नहीं बल्कि राजस्थान के दो सरहदी जिलों के 60 कुख्यात बदमाशों ने भी पाकिस्तान में पनाह ले रखी है। इन्होंने बाड़मेर और जैसलमेर में हत्या और तस्करी जैसे अपराध किए और पाकिस्तान भाग गए। इनमें 15 हत्या के आरोपी हैं। बॉर्डर पर तारबंदी से पहले ऐसे 36 अपराधी पाकिस्तान भाग गए। यही नहीं तारबंदी के बाद भी 24 अपराधी पाकिस्तान भागे हैं। भारत-पाक के बीच प्रत्यर्पण संधि न होने के कारण इनकी यहां वापसी भी संभव नहीं है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए पाक भागे, अब कहां है, सुराग नहीं, इनके फोटो तक नहीं
जब बॉर्डर पर तारबंदी नहीं थी, तब गिरफ्तारी से बचने के लिए जैसलमेर से अपराधी पाकिस्तान भाग जाते थे। वर्ष 1980 से 1995 के बीच कई अपराधी फरार हो गए थे। जैसलमेर में मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या, लूट आदि की वारदातों को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान भाग जाने का ट्रेंड था।
पुलिस के पास सिर्फ वर्षों पुरानी यह जानकारी है कि ये अपराधी पाकिस्तान में जाकर बस गए। वर्तमान में ये पाकिस्तान के किस शहर में है, क्या कर रहे हैं, कुछ भी पता नहीं है। पुलिस के पास इन अपराधियो के फोटो तक नहीं हैं। अंदेशा तो यह भी है कि ये भारत में पहचान और नाम छिपाकर फिर से बस गए हों।
34 पािकस्तान और 26 भारत के हैं अपराधी, 35 को पकड़ा, लेकिन जमानत मिलते ही भागे
बाड़मेर-जैसलमेर के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में कुल 60 अपराधी पाकिस्तान में हैं। इसमें 34 पाकिस्तान के ही रहने वाले हैं और 26 जैसलमेर, बाड़मेर व जोधपुर के हैं। जो 34 अपराधी पाक के हैं, उन्होंने बाड़मेर और जैसलमेर में वारदात को अंजाम दिया था और पाकिस्तान भाग गए। इन 60 अपराधियों में 35 बाड़मेर और जैसलमेर के स्टैंडिंग वारंटी हैं।


यानी अपराध करने के बाद यहां की पुलिस के हत्थे भी चढ़े, कुछ समय जेल में गुजारा और जमानत पर बाहर आते ही पाकिस्तान भाग गए। शेष 25 घोषित अपराधी तो कभी भी पुलिस के हाथ नहीं आए। ये 25 वो अपराधी हैं जिनके नाम वारदातों में शामिल है। अपराध करने के बाद वे पाकिस्तान फरार हो गए थे।
– केस 1- फोटिया 8 मामलों में वांटेड, पिछले 25 साल से हेरोइन, हथियार, नकली नोट पाक से भेज रहा।
कुख्यात तस्कर फाेटिया उर्फ लंबू ने वर्ष 2009 में पंजाब में धमाकाें के लिए पाक से बारूद व हथियाराें का जखीरा सप्लाई करवाया था। वह बाड़मेर के बिजराड़ थाने का वांटेड है और बाड़मेर-जैसलमेर के थानों में 8 मामले दर्ज हैं। 25 साल में एक बार भी गिरफ्तार नहीं हो सका, क्योंकि वह पाक में है। 1995 से कई बार भारत में नकली नोट, आरडीएक्स, हेरोइन, हथियारों की सप्लाई कर चुका है।
– केस 2- लंबी मूछों का रिकॉर्ड रखने वाले करणाराम का सिर कलम कर पाक ले गए थे, अब तक फरार…
लंबी मूंछों के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले करणाराम भील की हत्या का मामला भी अलग नहीं है। वह पहले डकैत था, लेकिन अफगानी महिला लाली के कारण नड़वादक बन गया। 2 अक्टूबर 1988 को कुछ लोग करणाराम का सिर कलम कर पाक ले गए। बताया जाता है कि पाक के सतू निवासी कायम व मेहराब ने यह किया था
