बीकानेर।राजस्थान गोधन बाहुल्य वाला प्रदेश है। गोधन ग्रामीण आबादी में आज भी आजीविका का सम्बल है। गोचर औऱ गोबर -गोमूत्र की अर्थवत्ता से गो आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जा सकता है।। वेद लक्षणा गो सन्देश यात्रा के माध्यम से गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक स्वामी दत्तशरणानंद महाराज राजस्थान में इस यात्रा पर निकले हुए हैं। सन्त मण्डली इस यात्रा के मंच से गो संरक्ष्ण, गो संवर्द्धन, गो महात्म्य, पंचगव्य, गो अभ्यारण्य, गोचर सरक्षण की प्रतिज्ञा, गो चिकित्सालय, गो संवर्द्धन केंद्रों का संचालन आदि विषयों पर सन्देश दिया जा रहा है। बीकानेर में जन सहयोग से पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में गोचर की चारदीवारी निर्माण का काम चल रहा है। गोचर रक्षा का जन चेतना से यह अद्भुत काम हो रहा है। इसी तरह राजस्थान गो सेवा परिषद के मंच से विभिन्न संगठनों के सहयोग से गोपालकों को गोबर -गोमूत्र का पैसा दिलाने गोबर से खाद व गोमूत्र से कीटनाशक बनाने की दिशा में वेटरनरी विवि के साथ एमओयू के तहत हर जिले में प्रशिक्षण देने की योजना पर काम चल रहा है। इस यात्रा से गोचर ओर गो संरक्ष्ण की दिशा में जनता की सक्रियता और जाग्रति बढ़ेगी। वहीं राजस्थान सरकार कोई सकारात्मक कदम उठाएगी ऐसी उम्मीद है। राजस्थान गो सेवा समिति ने 21 अक्टूबर को माखनभोग पूगल रॉड पर विभिन्न कार्यक्रम और सत्संग सभा रखी है।