

देहदान मानवता की सेवा के लिए बहुत जरूरी है – संचेती
जयपुर। जैन सोशल ग्रुप सेन्ट्रल संस्थान (जेएसजी सेन्ट्रल संस्थान) ने एसएमएस मेडिकल कालेज में आज दुर्गापुरा, जयपुर निवासी श्रीमती यश कक्कड़ जैन धर्मपत्नि नरेन्द्र कक्कड़ का 152 वां देहदान कराया। जेएसजी सेन्ट्रल संस्थान के अध्यक्ष कमल संचेती ने बताया कि इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रांगण में देहदानी की स्मृति में वृक्षारोपण एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज सक्सेना, डॉ. प्रियंका कटारा, देहदानी के परिजन नरेन्द्र कक्कड़, आशीष कक्कड़ आदि द्वारा किया गया।


कमल संचेती ने कक्कड़ परिवार द्वारा किये देहदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि देहदान मानवता के लिए बहुत जरूरी है। इस अवसर पर पूर्व में देहदान किये स्वर्गीय जौहरी लाल खींचा के सुपुत्र डॉ. एन के खींचा, डॉ. श्रीमती पारस खींचा, राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा लाडकुमारी जैन, राजकुमार बरड़िया, समाजसेवी पदम चन्द मेहता, एडवोकेट राजेश मुथा, सुरेन्द्र जैन गुड मॉर्निंग इंडिया सम्पादक, पंकज जैन, राकेश बैद, सहित कई गणमान्य लोग और देहदानी के परिजनों ने नवकार मन्त्र के जाप व मांगलिक पाठ से स्वर्गीय श्रीमती यश कक्कड़ जैन को श्रद्धा सहित अंतिम विदाई दी। ज्ञात रहे श्रीमती यश कक्कड़ जैन एक धर्मनिष्ठ सुश्राविका थी इनके पति नरेन्द्र कक्कड़ भी जीवदया और साधु साध्वियों व मानव सेवा में आगे रहते हैं, इन्होंने जैन स्थानक का भी निर्माण कराया है।
