– प्रखर गाँधीवादी विचारक डॉ. सुब्बाराव का निधन
जयपुर । देश के जाने माने गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बुधवार सुबह उन्होंने जयपुरके एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली। सुब्बाराव को पिछले सप्ताह ही एसएमएस में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार शाम उन्हें हार्ट अटैक आया था। बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा में स्थित गांधी आश्रम में किया जाएगा। डॉ. सुब्बाराव की पार्थिव देह को विनोबा ज्ञान मंदिर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने विनोबा ज्ञान मंदिर पहुंचकर डॉ. सुब्बाराव को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने जौरा जाएंगे।