जयपुर।प्रशासन शहरों के संग अभियान निकाय पट्टे तो जारी नहीं कर पा रहे, मगर 74 हजार 317 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बना डाले
प्रशासन शहरों के संग अभियान में प्रदेश के नगरीय निकाय अब भी पट्टा देने के काम में तेजी नहीं ला पाए हैं।29 अक्टूबर तक जारी रिपोर्ट के अनुसार निकायों को पट्टे से संबंधित 80 हजार _487 आवेदन मिले हैं, लेकिन पट्टा महज 24 हजार 136 लोगों को ही जारी हो पाया है। जबकि 4629 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। वहीं 50 हजार 333 आवेदन अब भी पेंडेंसी में हैं।

प्रशासन शहरों के संग अभियान में प्रदेश के नगरीय निकाय अब भी पट्टा देने के काम में तेजी नहीं ला पाए हैं। 29 अक्टूबर तक जारी रिपोर्ट के अनुसार निकायों को पट्टे से संबंधित 80 हजार 487 आवेदन मिले हैं, लेकिन पट्टा महज 24 हजार 136 लोगों को ही जारी हो पाया है। जबकि 4629 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। वहीं 50 हजार 333 आवेदन अब भी पेंडेंसी में हैं।

डीएलबी की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पट्टों से ज्यादा फोकस निकायों का जन्म-मत्यु प्रमाण पत्र जारी करने पर है। अब तक निकायों ने 74 हजार 317 जन्म—मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए हैं। जबकि आवेदन 78 हजार से ज्यादा लोगों ने किया है। ऐसे में फिर सवाल उठ रहा है आखिर कहां कमी रह गई, जिसकी वजह से निकाय पट्टा जारी करने में फेल साबित हो रहे हैं।_

– निकायों से आगे प्राधिकरण औ यूआईटी

_निकायों के मुकाबले विकास प्राधिकरण और यूआईटी पट्टे देने में आगे नजर आ रहे हैं। सभी 17 प्राधिकरण—यूआईटी में कुल 29 हजार 594 आवेदन प्राप्त हुए थे और 21 हजार 606 पट्टे जारी किए गए हैं। वहीं जयपुर विकास प्राधिकरण की बात की जाए तो यहां 11820 आवेदनों के मुकाबले 10 हजार 482 पट्टे जारी किए गए हैं।