– तैयारी को लेकर निरीक्षण, बैठक का आयोजन
पटना , अनमोल कुमार
पटना जिला के सभी गंगा घाटो और तालाबों पोखर के जीर्णोद्धार और साफ-सफाई का काम पूर्ण हो गया ।
फतुहा स्थित मस्ताना घाट पर विधायक रामानंद यादव वार्ड पार्षद दीपक प्रसाद संजय कुमार सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छठ व़ती भगवान भास्कर के अर्घ्य दाम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया ।दूसरी ओर फतुहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार नगर प्रबंधक प़़बंधक, साकेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार मांझी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया ।संबोधित के सचिव जय कुमार सोनी ने बताया कि मोकामा फतुहा और संपतचक मे सभी घाटों का निर्माण और साफ सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।
मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और सभापति राजबल्लभ सिंह द्वारा मोकामा के प्रखंड कॉलोनी घाट तपस्वी स्थान घाट महादेव स्थान घाट शंकर वार टोला स्थित सूर्य मंदिर घाट मोकामा घाट आदि कई घाटों का निरीक्षण कर नगर कर्मियों को आवश्यक निर्देश जारी किया उन्होंने बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन का आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में नाव द्वारा प्रचार प्रसार के माध्यम से आवश्यक निर्देश जारी करने का आदेश भी दिया ।
सूर्य पोखर के चारों ओर रोशनी का प्रबंध जनरेटर की व्यवस्था और डेडीकेटिंग की व्यवस्था कर दी गई है ।