बीकानेर।श्री गुरु विवेक संस्थान की और से गुरु उतम विवेकनाथ आश्रम , गेमनापीर मेन रोड , धीरज नगर विहार कॉलोनी बीकानेर मे 27 कुण्डीय यज्ञ की पूर्णाहुति तथा मुर्तिपूजन किया जायेगा । संजय सुखानी ने जानकारी देते हुए बताया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन मंडप पूजन के साथ आहूति का क्रम दिनभर चलता रहा । पंडित राजेंद्र किराडू जी के आचार्यतत्व योगी प्रहलाद नाथ (विज्ञानी) के सानिध्य मे 27 कुण्डीय यज्ञ मे 31 यजमाने द्वारा यजुर्वेद के मंत्रों द्वारा एवं सूक्त तथा शिव सहस्त्र नामावली और दुर्गा सहस्त्र नामवाली से आहुतियां दी गई ।इसी क्रम मे मूर्तियों का त्रिवेदी स्नान नेत्र संस्कार किया गया ।

इसके बाद नगर परिक्रमा और शरयधिवास के बाद आरती की गई । इस मांगलिक कार्यक्रम शहर तथा बीकानेर के आस-पास गाँवों से भक्तगण पधारे। मुख्य रूप से हरिद्वार से पधारे चेतेनाथ जी सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज महंत धूणीनाथ जु मंदिर बीकानेर श्री विमशोनंद गिरी जी महाराज महंत लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी बीकानेर अध्यक्षता अखिल भारतिय योगी महासभा के महामंत्री योगी श्री चैताईनाथ जी महाराज नाथ दलिया , हरिद्वार (उतराखंड) विशिष्ट अतिथि योगी श्री शिवसत्य नाथ जी महाराज, महंत श्री नवलेखा मठ बीकानेर आदि गणमान्य नागरिक पहुंचे।