– पेट्रोल – डीजल से वैट कम करने पर होगा फैसला , जयपुर।कैबिनेट मीटिंग को लेकर बोले मुख्यमंत्री गहलोत , कहा – ‘ कई राज्यों ने वैट में कमी करके दाम घटाए हैं , जिससे राज्यों के बीच भी असमानता हो गई है , पड़ोसी राज्यों और राजस्थान में भी आ गया काफी अंतर , पेट्रोल – डीजल की कीमतों में आ गया है काफी अंतर , बीजेपी अनावश्यक रूप से हम पर आरोप लगाती है , राज्य सरकार वैट के रेट कम क्यों नहीं कर रही है लेकिन हमारी मांग हर आदमी नहीं समझ पा रहा है , जब तक लोग गहराई में नहीं जाएंगे , हमारी मांग नहीं समझ पाएंगे , हमारी मांग है कि केन्द्र जो भी टैक्स कम करेगा , उसके अनुपात में राज्य का भी टैक्स अपने आप कम हो जाएगा , कैबिनेट और मंत्रिपरिषद में बैठकर हम विचार – विमर्श करेंगे , जो भी संभव होगा , वो हम फैसला करेंगे , पेट्रोल डीजल को लेकर केन्द्र सरकार की नीति बहुत खराब रही है , साल 2020 में रोजाना वृद्धि करते हुए 25-30रु . प्रति लीटर बढ़ा दिए और फिर अब अचानक दिखावे के लिए 5-10 रुपए घटा दिए , हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार एक्साइज में 10 से 15 रुपए और कम करे , इससे राजस्थान में 3500 करोड़ रुपए का रेवेन्यू का नुकसान होगा , वो जनहित में हमें मंजूर है , जनता की जेब खाली होना बंद होना चाहिए , रसोई का बजट बिगड़ रहा है , वो भी कम होना चाहिए , सोनिया गांधी राहुल गांधी ने यह जनजागरण का प्रोग्राम दिया है , जो पूरे देश में चलेगा , इससे केंद्र सरकार को समझ में आ जाएगा कि महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है , अगर समय रहते फैसला नहीं किया तो उसे भुगतना पड़ेगा ‘

You missed