

बीकानेर। शहर के 1974 से प्रतिष्ठित सिलाई के नए शोरुम पेरिस टेलर एंड कलेक्शन का भव्य शुभारंभ बी सेठिया गली केईएम रोड पर आध्यामिक गुरु रामराज टाक महाराज एवं राजकुमार कच्छावा ने किया। एमडी पूनमचंद टाक ने बताया ग्रहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हमारे नए शोरुम में ब्रांडेड कम्पनियों जेंट्स वेरायटी उपलब्ध हैं। सिलाई के कार्यो में भी उच्च गुणवत्ता के साथ सिलाई की जा रही है। इस अवसर पर पत्रकार ओम दैया मो रमजान रंगरेज, हनुमान प्रसाद टाक, पुखराज टाक ( मन्नू ), सुरेश तंवर ,शम्भु दयाल टाक, संजय चौहान, मनोज चौहान, जगदीश टाक , सीताराम तंवर, मूलचंद चौहान, चंचल सांखला, श्याम दैया, संदीप बिश्नोई नेमचंद माली सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
