– अनमोल कुमार

पटना।इंडियन रेलवे कैटरिंग कारपोरेशन लिमिटेड पश्चिम भारत दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलायेगी।यह ट्रेन 17 दिसंबर को धनबाद से खुलेगी और 29 दिसंबर को वापस लौटेगी। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। राजेश ने बताया कि स्टेचू ऑफ यूनिटी श्री ज्योतिर्लिंग यात्रा के तहत महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर, स्टेचू ऑफ यूनिटी ,सोमनाथ, द्वारकाधीश ,नागेश्वर ज्योतिर्लिंग ,शिर्डी, त्रयंबकेश्वर ज्योर्तिलिंग और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के तीर्थ स्थलों का का दर्शन कराया जाएगा ।उन्होंने बताया कि ट्रेन प्रतिदिन का किराया ₹900 प्रति व्यक्ति के दर से लिया जाएगा।

12:00 रात और 13 दिन के इस यात्रा का कुल किराया ₹12285 है। इस खर्च में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस ,रहने के लिए धर्मशाला या होटल, प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी श्री राजेश ने बताया कि ट्रेन में यात्रा करने वाले पर्यटक आईआरसीटीसी के मोबाइल संख्या 97 7144 0013 से या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग कराया जा सकता है।