झुंझनू,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), झुंझुनू के निर्देशन में “ संविधान दिवस 2021 “ मनाया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू श्रीमती दीक्षा सूद ने इस अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया, जिसमें श्रीमती मीना कुमारी, पैनल अधिवक्ता द्वारा पैनल अधिवक्तागण, पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स, विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया।
न्यायधीश श्रीमती सूद ने बताया कि इस “ संविधान दिवस 2021 “ के अवसर पर झुंझुनूं जिला कारागृह में बंदियों व जेल में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा संविधान प्रस्तावना की शपथ ली गई इसी के साथ जिला संप्रेषण एवं बाल गृह में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में स्काउट एवं गाईड़ विभाग की ओर से विद्यार्थियों के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ दिलवाया गयी। श्रीमती सूद ने महिला अधिकारिता विभाग, झुंझुनूं में कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवायी। वर्तमान में मूल अधिकारों की जानकारी व विधिक जानकारी बढ़ाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जमीनी स्तर से जुड़ कर नवीन अभियानों के साथ आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर तालुका खेतड़ी व बुहाना में भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ऑनलाईन कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता श्रीमती मीना कुमारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पीएलवी, पैनल अधिवक्तागण व अन्य आमजन को कानूनी भाषा की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार किसी भी समस्या का कानूनन हल निकाला जा सकता है इसी के साथ श्रीमती सूद ने कार्यक्रम में विधिक सहायता, नालसा व रालसा द्वारा जारी स्कीमों, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, स्थाई लोक अदालत, पॉलिथीन कैरी बैग इस्तेमाल रोकथाम, सपोर्ट टू सवाईवर आदि की जानकारी प्रदान की।